मोहनपुर के डुमरी बाजार में हुए चोरी के सामान के साथ चोर गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहनपुर [रामरूप राय] :- मोहनपुर ओपी क्षेत्र पुलिस ने बुधवार की देर शाम डुमरी बाजार में हुए चोरी के सामान के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया। इस आशय की जानकारी ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने दी। उन्होंने बताया कि दक्षिणी डुमरी पंचायत के दीपक कुमार उर्फ गिदरा चोरी के सामान को दियारा मोड़ के समीप इंवर्टर बेचने आया है। जिसे सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
उसके निशानदेही पर इंवर्टर, प्रिंटर, यूपीएस, हैंडड्रिल मशीन, लैपटाॅप चार्जर, टच डिसप्ले मशीन, माउस, लैपटाॅप स्टैंड फैन बरामद की है। ओपी अध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई रंजीत शर्मा, विषद विश्वास व एएसआई राकेश पासवान गिरफ्तारी में सक्रिय भूमिका निभायी। गिरफ्तार चोर को गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

