समस्तीपुर: पत्नी को रस्सी से बांधकर पति ने की जमकर पिटाई, तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने कराया मुक्त
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरसिंहपुर पंचायत के वार्ड संख्या-2 बिरसिंहपुर गांव में एक 3 बच्चों की मां को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मुंह हाथ पैर बांधकर पीटने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि बिरसिंहपुर गांव निवासी सुशील पासवान के पुत्र सुजीत पासवान की पत्नी पीड़िता मुन्नी देवी विगत दो रोज पूर्व अपने मायके मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र के रामपुर दयाल से अपने ससुराल लौटी।
लौट कर आने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने घर में बांधकर जमकर उसकी पिटाई कर दी व एक घर में हाथ पैर बांधकर रख दिया। आसपास के लोगों ने मायके वालों को टेलिफोनिक संपर्क कर सूचना दी। किसी अनहोनी होने की बात समझ कर शनिवार को अपनी पुत्री मुन्नी से मिलने के लिए मायके से परिजन पहुंचे तो ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलने से परहेज करते हुए अनभिज्ञता जताई।
इसी दौरान मुन्नी के पिता रामपुर दयाल गांव निवासी कैलाश पासवान ने किसी अनहोनी को भांपते हुए 112 नंबर पर डायल कर सारी घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही 112 की टीम बिरसिंहपुर गांव पहुंचकर बंधी हुई महिला को खोलकर मुक्त कराते हुए इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार आगे कार्रवाई की जाएगी।