समस्तीपुर : शहर के दादपुर स्थित गुरूकुल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में गुरूवार को कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को फेयरवेल दी गई। कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में बिताए पल एवं अनुभव को अपने सहपाठियों के साथ साझा किया। फेयरवेल समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य नीरज कुमार ने आने वाले बोर्ड एग्जाम के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने पढ़ाई पर फोकस करने की भी नसीहत दी। साथ ही एकाग्रता भंग नहीं होने देने और सबसे जरूरी स्मार्टफोन से परीक्षा खत्म होने तक दूरी बनाए रखने की सबको सलाह दी। निदेशक सौरभ चौधरी ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है। राष्ट्र निर्माण में युवा पीढ़ी की अहम भूमिका है। आज शिक्षा का उद्देश्य छात्रों का केवल मानसिक या किसी एक पक्ष का विकास करना ही नहीं है बल्कि आज शिक्षा का उद्देश्य है बालकों के सभी पक्षों का विकास करके उनके व्यक्तित्व का सर्वागीण और सामंजस्य पूर्ण विकास करना है।
इस उद्देश्य की पूर्ति पूर्णतया शिक्षकों पर ही निर्भर करती है। शिक्षक ही वह शक्ति है जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से छात्रों पर अपना प्रभाव डालती है। यदि शिक्षक योग्य, अनुभवी और कर्त्तव्यपरायण हो तो छात्र भी उसी के अनुरूप बनेंगे। विद्यार्थियों को टाइम मैनजमेंट सही प्रकार से कर कैसे परीक्षा में रिजल्ट बेहतर कर सकें, इसके बारे में भी चर्चा की।
उन्होनें कहा कि 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों की जिम्मेवारी बढ़ जाती है, उनको अपने कैरियर चुनने का सुनहरा मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन, जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। गुरुकुल साइंस कोचिंग के एमडी अमरजीत कुमार ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यही वह समय है, जब हम अपने कैरियर, अपने सुनहरे भविष्य की सपनों को साकार कर सकते हैं. इसलिए बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी।
उन्होंने अपने छात्र जीवन के रोचक बातें बच्चों से साक्षा किया। सीनियर स्टूडेंट्स ने एक ओर जहां जूनियर के प्रति अपना स्नेह दिखाया वहीं जूनियर्स ने भी सीनियर्स का रेस्पेक्ट करते हुए विदा किया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को अपने अपने अनमोल वचनों एवं संदेशों के माध्यम से प्रेरित किया। मौके शिक्षक नीलाद्र सरकार, मुकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, अजय कुमार सहनी,लव कुमार, सुशील कुमार, आनंद कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक, अभिभावक व छात्र छात्राएं मौजूद थे।
समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम…
बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…