समस्तीपुर, दरभंगा व मधुबनी में 848 नए हाईस्कूल, लेकिन एचएम पद पर मात्र 41 BPSC क्वालिफाइड शिक्षक मिले
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- दरभंगा प्रमंडल में नवसृजित 848 हाईस्कूलों का बुरा हाल है। यहां न ताे स्थाई एचएम हैं न ही वरीय शिक्षक। ऐसी परिस्थिति में प्रभारी एचएम के माध्यम से खानापूर्ति की जा रही है। शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में बीपीएससी से क्वालिफाइड 41 शिक्षकों की सूची आरडीडीई काे भेजी गई है। जबकि स्कूलाें की संख्या 848 है। अब इन क्वालिफाइड शिक्षकाें पर निर्भर करता है कि वे किस स्कूल का एचएम बनेंगे।
तीनों जिलों के 848 हाई स्कूलों की सूची टांग दी गई है। इसमें दरभंगा जिले के 18 प्रखंडों के 268 स्कूल, मधुबनी जिले के 289 और समस्तीपुर जिले के 291 स्कूलों की सूची है। माध्यमिक निदेशालय की ओर से दरभंगा प्रमंडल के लिए 40 शिक्षकों की सूची जारी की थी। बाद में इस सूची में एक और नाम जोड़ा गया। लेकिन इनमें से 40 ने ही आरडीडीई कार्यालय में जाॅइन किया।
योगदान करने वालों में दरभंगा के रहने वाले 16, मधुबनी के 13 और समस्तीपुर के 8 शिक्षक हैं। जबकि मुजफ्फरपुर, सारण और खगड़िया जिला के एक-एक अभ्यर्थियों ने योगदान किया है। प्रमंडल के लिए जारी सूची में मेधा क्रमांक 89 पर दर्ज समस्तीपुर के रहने वाले राज नारायण ने योगदान नहीं किया।