समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर के भुईधारा में दो पक्षों में हिंसक झड़प, 15 घायल, घायलों का चल रहा इलाज

IMG 20220723 WA0098

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भुईधारा गांव में दो गुटों के बीच गुरुवार रात हुई हिंसक झड़प में 9 महिलाएं समेत 15 लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी लोगों को पुलिस की 112 नंबर गाड़ी में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जख्मी लोगों में एक पक्ष से भवेश कुमार के अलावे शिवकुमार, राजेश कुमार, अंजली कुमारी, और खुशी कुमारी शामिल है।

जबकि दूसरे पक्ष से विमल देवी, निर्मला देवी, रेणू देवी, अंजली कुमारी, मंजू देवी, मृदुला देवी, सूरज कुमार, राहुल कुमार, रेणू रानी तथा अनिल दास शामिल है। घटना के संबंध में बताया गया है कि भवेश कुमार और अनिल दास के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

new file page 0001 1

इस बात को लेकर एक पक्ष अनिल दास द्वारा सुबह मुफस्सिल थाने में आवेदन भी दिया गया था। मामले को लेकर मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर लौट आई थी। बताया गया है कि पुलिस के जाने के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई थी। हालांकि ग्रामीणों के बीच बचाव पर मामला शांत हो गया था। लेकिन शाम होते-होते पुनः झगड़ा शुरू हो गया।

IMG 20230109 WA0007

इस दौरान अनिल दास और उनके समर्थकों ने भावेश कुमार आदि के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस सूचना पर भवेश आदि मौके पर पहुंचे तो दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। भवेश का आरोप है कि उनका गिट्टी बालू का दुकान है वह दुकान बंद कर घर लौटे थे। जिस कारण उनके पास 1.10 लाख रुपए भी था, जो अनिल दास और उनके लोगों द्वारा उनसे छीन लिया गया। हालांकि दूसरे पक्ष के लोगों ने भी मारपीट करने व घर में लूटपाट का आरोप लगाया है।

1080 x 608

थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा का कहना है कि दोनों आपस में पाटीदार हैं और जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। उस घटना को लेकर 2 दिन पूर्व भी मारपीट की बात सामने आई थी। हालांकि लोगों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया था।

सुबह इस मामले में एक पक्ष द्वारा थाना पर आवेदन दिया गया था। जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजकर लोगों को समझा बुझा दिया गया था। देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि पुन: दोनों गुट आपस में भिड़ गए हैं। इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवासी की जाएगी।

IMG 20221203 WA0074 01

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

20x10 Hoarding 12.01.2023 scaled

IMG 20230115 WA0020 01

Post 193 scaled

20201015 075150