जब बुलेट लेकर समस्तीपुर शहर में निकले SP विनय तिवारी, आगे-आगे रास्ता क्लियर कराती रही पुलिस…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी सुपरकॉप स्टाइल में बुलेट पर सवार होकर समस्तीपुर शहर के ट्रैफिक का हाल जानने निकले। जाम से जूझ रहे शहरवासियों के साथ ही एसपी को भी हकीकत से सामना हो गया। बेतरतीब ट्रैफिक ने एसपी के काफिले का पसीना छुड़ा दिया। हालांकि नगर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस आगे-आगे जाम को छुड़ा रही थी, ताकी काफिला जाम में ना फंसे।
जाम से निजात दिलाने के लिए शहर में सड़कों को वन-वे करने के काम में एसपी कितने कारगर साबित होते है यह देखने वाली बात होगी। शहर के हर चौक-चौराहे पर जाकर विनय तिवारी ने ट्रैफिक का जायजा लिया। एसपी के अचानक शहर में निकलने से लोग काफी खुश दिखे। उनको जाम से मुक्ति मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
एसपी के मूवमेंट से अतिक्रमणकारियों व आवारागर्दिशो में हड़कंप मचा हुआ है। बहरहाल क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी विनय तिवारी समस्तीपुर जिले में कितने कारगर साबित होती है यह तो समय के गर्भ में है। शहर की चरमरा रही ट्रैफिक व्यवस्था को भी पटरी पर लाना नये पुलिस अधीक्षक के लिए काफी चुनौती है। समाचार लिखे जाने तक वह देर शाम शहर का भ्रमण कर ही रहे थे।इस दौरान सैकड़ों बाइक सवार पुलिस उनके काफिले में शामिल है।
आपको बता दें कि रविवार की शाम पुलिस कप्तान विनय तिवारी के नेतृत्व में समाहरणालय से होते हुये ओवर ब्रिज होते हुए चीनी मिल चौक, मगरदही घाट मथुरापुर, झिल्ली चौक, बाजार समिति, मुक्तापुर से लौटकर गणेश चौक, गोला रोड, बहादुरपुर, माल गोदाम चौक, स्टेशन रोड, मारवाड़ी बाजार, होते हुए रामबाबू चौक, टुनटुनिया गुमटी, आर्य समाज रोड से बारह पत्थर, मोहनपुर रोड, नक्कू स्थान से पुनः वापस काशीपुर रोड, ताजपुर रोड, धरमपुर पंजाबी कॉलोनी तक पुलिस के द्वारा बाइक रैली निकाला गया।
बताया जाता है कि अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस के द्वारा बाइक रैली निकाला गया है, वहीं जनता के बीच पुलिस कर्मियों पर विश्वाश स्थापित करना भी बताया जाता है। मौके पर सदर डीएसपी एमएसएच फखरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी, मथुरापुर ओपी अध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन, समेत दर्जनों पुलिस कर्मी बाइक रैली में शामिल थे।