समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

AK-47 लूट मामले में 8 नामजद समेत 40 अज्ञात पर दर्ज हुई FIR, 2 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- वैशाली पुलिस द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनवर्षा चौक मोहल्ला में शुक्रवार रात एके-47 और 20 चक्र गोली लूटे जाने के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने वैशाली के डीआईयू के प्रभारी विनय प्रताप सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें हलधर कापर समेत आठ लोगों को नामजद करते हुए 40- 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जिसमें से पुलिस ने सोनवर्षा के मूसापुर मोहल्ला वार्ड संख्या-13 निवासी रवि प्रताप शाह के पुत्र ऋषि पाल शाह और इसी मुहल्ले के रामचंद्र राय का पुत्र मणि भूषण राय को गिरफ्तार कर लिया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए संवाददाता सम्मेलन के दौरान शनिवार तीसरे पहर सदर डीएसपी सेहवान हबीब फखरी ने बताया कि रात वैशाली पुलिस की टीम वैशाली जिले में हुए एक डकैती के मामले में सोनवर्षा मोहल्ले में रहने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार करने आई थी।

IMG 20220728 WA0089

इसी दौरान पुलिस को देखकर हलदर कापर ने अपने सहयोगियों के साथ उन पर हमला बोल दिया। इसी दौरान पुलिस के जवान को जख्मी कर उनसे AK- 47 राइफल, और दो मोबाइल छीन ली। बाद में इस घटने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने सोनवर्षा मोहल्ला से ऋषि पाल शाह उर्फ भोला नामक युवक को गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर छीनी गई एके-47 राइफल और 20 चक्र गोली बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने उनके सहयोगी मणि भूषण राय को भी गिरफ्तार कर लिया।

1080 x 608

डीएसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में उनके अलावा मुफस्सिल थाना के दारोगा कृष्ण चंद्र भारती, आनंद कुमार कश्यप, विश्वजीत कुमार, छोटेलाल सिंह, मोहम्मद इकरार फारूकी, डीआइयू प्रभारी अनिल कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। डीएसपी ने बताया कि पुलिस की तत्परता के कारण लूट की घटना के 3 घंटे के अंदर पुलिस ने एके-47 राइफल और लूटी गई 20 चक्र गोली बरामद करने में सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि लूट की इस घटना में शामिल अन्य सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

IMG 20221130 WA0095

IMG 20211012 WA0017

1 840x760 1

JPCS3 01

IMG 20221017 WA0000 01

IMG 20221115 WA0005 01

IMG 20221117 WA0072

Post 183

20201015 075150