समस्तीपुर की भव्या को BHU वाराणसी में स्वर्ण पदक से किया गया सम्मानित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- बनारसी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी बनारस में आयोजित दीक्षांत समारोह में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर बरहेता गांव निवासी समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता पंकज कुमार देव की छोटी पुत्री भव्या को खाद्य एवं पोषण विषय से स्नातकोत्तर विज्ञान से विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बीएचयू बनारस में पांच स्वर्ण पदक एवं नगर पुरस्कार से पालो अल्टो के सीईओ निकेश अरोड़ा द्वारा सम्मानित किया गया।
भव्य को डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा से भी स्नातकोत्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था। भव्या को सम्मानित होने से कल्याणपुर प्रखंड समेत समस्तीपुर जिले का मान बढ़ा है। भव्य अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दे रही है।