समस्तीपुर काॅलेज में चाक चौबंद व्यवस्था के बीच नगर निकाय की मतगणना आज, मुख्य रूट को किया गया डायवर्ट
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में चार नगर परिषद व एक नगर पंचायत के हुए चुनाव के मतों की आज मंगलवार को गिनती होगी। समस्तीपुर कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतों की गिनती करने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। दिन के 11 बजे के बाद से परिणाम आने की संभावना है।
मतगणना के दौरान उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने मतगणना केन्द्र के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बिना पास के केंद्र में किसी की भी इंट्री नहीं होगी। मतगणना केन्द्र पर एजेंट व उम्मीदवार का केवल प्रवेश होगा। मतगणना के लिए सभी को सुबह छह बजे ही अंदर प्रवेश करना होगा।
नगरपालिका चुनाव के अनुसार काउंटिग के लिए 34 बूथ बनाए गए हैं। वहीं 14 टेबल लगाई जाएंगी। जहां मतों की गिनती की जाएगी। मतगणना के दौरान एक टेबल पर एक अधिकारी व दो सहायकों की ड्यूटी रहेगी। प्रथम राउंड में 14 वार्डों की गिनती हो जाएंगी। गिनती पूरी होने के बाद ही परिणाम घोषित किया जाएगा।
दो जगहों पर बनाए गए हैं ड्राप गेट:
मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने समस्तीपुर कॉलेज के सामने से गुजरने वाली सड़क पर मतगणना तक किसी भी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। इसके तहत बहादुरपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर व जितवारपुर प्रखंड कार्यालय स्थित चांदनी चौक पर ड्रॉप गेट बनाया गया है। ड्रॉप गेटों के बीच किसी भी प्रकार के वाहन पर रोक लगाई गई है। वहीं 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दिया गया है।
इस दौरान पैदल जाने वाले लोगों को भी 5 से अधिक की संख्या में चलने पर रोक लगाया गया है। यहां जवान के साथ महिला सुरक्षा बल भी तैनात होगी। किसी भी मतगणना कर्मी या अधिकारी को मोबाइल, बैग, झोला आदि नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं बिना आईकार्ड के किसी का प्रवेश नहीं होगा।
कन्हैया चौक से आगे नही जाएगी गाड़ी:
कन्हैया चौक पेट्रोल पंप के पास बने ड्रॉप गेट के आगे केवल मतगणना कर्मियों, पदाधिकारियों व मीडिया कर्मियों के वाहन जाने की अनुमति होगी। वहीं अन्य गाड़ियां वहां से जितवारपुर चांदनी चौक होते हुए रोसड़ा व मगरदही घाट चौक की ओर जाएंगी। समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर मगरदही घाट से विशनपुर चौक के बीच किसी भी भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। अगले दिन से ही वहां भारी वाहन का परिचालन सामान्य होगा।