प्रभात खबर के पूर्व ब्यूरो प्रमुख का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- स्टेशन रोड स्थित शम्स कॉम्लेक्स के स्वामी व प्रभात खबर अखबार के पूर्व ब्यूरो प्रमुख एसएम सेराजुद्दीन उर्फ आफताब भाई का बीते शनिवार की रात लगभग 10 बजे निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके देहांत की खबर सुनकर अंतिम दर्शन के लिए पत्रकारों, समाजसेवियों व अन्य लोगों का तांता उनके आवास पर लगा रहा।
सेराजुद्दीन का जनाजा रविवार की शाम उनके स्टेशन रोड स्थित आवास से निकलेगा। वहीं उन्हें गोला रोड स्थित जामा मस्जिद के पास कब्रिस्तान में सुपुर्द- ए- खाक किया जाएगा। समाजसेवी ललन यादव ने पत्रकार सेराजुद्दीन के निधन पर शोक जताते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है।
मौके पर अंतिम दर्शन करने वालों में प्रेस क्लब के अध्यक्ष सह प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख अभय कुमार सिंह, आर. कौशलेंद्र, कृष्ण कुमार, रमेश राय, उमेश कुमार मिश्रा, गिरिजानंदन शर्मा, मोहन कुमार मंगलम, संजीव नैपुरी, मुकेश कुमार, ओम प्रकाश चुनचुन, राज कुमार राय, फिरोज आलम उर्फ झन्नू बाबा, नीतेश कुमार, संजय कुमार, मन्टुन कुमार राय, सुरेश कुमार, अविनाश राय समेत अन्य पत्रकार शामिल रहे। वहीं स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, एमएलसी तरूण कुमार, राजकुमार झा, सरदार मंजीत सिंह, रिजवान गुड्डू, नवीन झा, नीरज कुमार, महापौर प्रत्याशी काजल कुमारी, नवीन कुमार झा, तकी अख्तर समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।