देर शाम विद्यापतिनगर में फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसायी की बाइक लूटी

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र से महज दो सौ मीटर दूरी पर स्थित कलीमीनगर गांव के पास सोमवार की देर संध्या कतिपय हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग करते हुए स्वर्ण व्यवसायी की बाइक लूट ली। जानकारी के अनुसार बाजिदपुर बाजार के स्वर्ण व्यवसायी हरिश्चंद्र साह के पुत्र धीरेंद्र कुमार विद्यापतिधाम स्थित अपनी स्वर्णाभूषण की दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे।

तभी कलीमीनगर आदर्श मध्य विद्यालय मऊ बाजिदपुर के समीप दो बाइक पर सवार कतिपय पांच हथियारबंद अपराधियों ने भय के उद्देश्य से फायरिंग करते हुए बाइक में ठोकर मारकर स्वर्ण व्यवसायी को विद्यापतिनगर – दलसिंहसराय पथ पर गिरा दिया। इसके बाद व्यवसायी की बाइक लेकर फरार हो गए।

घटना को लेकर पीड़ित व्यवसायी के गांव बाजिदपुर बाजार में आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित व्यवसायी के साथ बाजिदपुर के व्यवसायी घटना की शिकायत को लेकर थाने पर जुटे है। इधर घटना की त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पहुंचकर 9 एमएम का एक खोखा बरामद किया है। वहीं अग्रेतर कार्यवाई में जुट गई है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *