समस्तीपुर पटेल मैदान में दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप शुरू हुआ, नसरीन और सौरभ ने दौड़ में मारी बाजी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- पटेल मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप शुरू हुआ। पहले दिन 5000 मीटर की बालिका दौड़ में दलसिंहसराय की नसरीन एवं बालक वर्ग में समस्तीपुर के सौरभ कुमार ने बाजी मारी। बालक वर्ग में रोसड़ा के रामपुकार पासवान ने द्वितीय एवं समस्तीपुर के अमन कुमार प्रभाकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में दलसिंहसराय की नीतू कुमारी ने द्वितीय एवं प्रीति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर-14 बालक वर्ग के ऊंची कूद में रोहित राज, रोहन प्रकाश व नीतिन कुमार जबकि बालिका वर्ग में अलवीना तबस्सुम, अनुष्का कुमारी व सांवरी कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-16 बालक वर्ग के 800 मीटर दौड़ में सौरभ कुमार, शिवम कुमार, रितिक रोशन एवं अंडर-18 बालिका वर्ग के 800 मीटर दौड़ में रुपम कुमारी, मौसम कुमारी एवं प्रीति कुमारी ने क्रमश: गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य पदक जीता।
अंडर-18 बालक वर्ग के 800 मीटर दौड़ में रौशन कुमार ने प्रथम, साकेत झा ने द्वितीय एवं कमलेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका वर्ग के शार्टपुट में बादल कुमारी, सोनाली कुमारी एवं साक्षी प्रिया, अंडर 16 बालिका वर्ग के शार्टपुट में साक्षी झा, मिठ्ठी कुमारी एवं उज्जवल रानी ने क्रमश: गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य पदक जीता।
अंडर-18 बालिका वर्ग के 200 मीटर दौड़ में मोनी कुमारी, सोहानी कुमारी एवं पुरुष वर्ग में निर्दोष कुमार, अनुभव कुमार एवं रौशन कुमार ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका वर्ग के 600 मीटर दौड़ में खुशी कुमारी, कोमल कुमारी,दिव्या आनंद, अंडर-16 बालिका वर्ग के 600 मीटर दौड़ में खुशी कुमारी, मनीषा कुमारी एवं अनामिका कुमारी ने क्रमश: गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य पदक पर कब्जा जमाया, 800 मीटर महिला दौड़ के फाइनल में सपना कुमारी ने प्रथम, सुमति कुमारी ने द्वितीय एवं मधुवाला देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि पुरुष वर्ग में विकास कुमार ने प्रथम, सुरज कुमार ने द्वितीय एवं मोहम्मद सुफैद आलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके पूर्व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी गौरव कुमार, निलेश कुमार, सचिव रूस्तम अली, आयोजन सचिव सत्यनारायण ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे।