समस्तीपुर में नाव हादसा: 11 लोगों ने तैरकर बचाई जान, एक की मौत, अब तक नहीं मिला शव

समस्तीपुर/मोहनपुर :- समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के चपरा में गुरुवार को गंगा नदी में हुई नौका दुर्घटना में एक युवक की डूब कर मौत हो गई। जबकि 11 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना के बाद मोहनपुर व बख्तियारपुर के इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मोहनपुर के डुमरी चपरा निवासी उमेश कुमार (35 वर्ष) के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि डुमरी चपरा से एक डैगी नाव पर 18 लोग सवार होकर बाढ़ बख्तियारपुर जा रहे थे। लोगों ने बताया कि जब नाव बीच गंगा नदी में पहुंची तो तेज पछिया हवा के कारण नाविक ने संतुलन खो दिया। जिससे नाव बीच नदी में पलट गई। चुकी नाव पर दियारा इलाके के लोग सवार थे जिस कारण 11 लोग तैर कर नदी पार कर अपनी जान बचा ली। जबकि उमेश कुमार को तैरना नहीं आ रहा था। जिस कारण उसकी डूब कर मौत हो गई।

IMG 20221030 WA0004

हालांकि अंधेरा हो जाने के कारण लापता उमेश का शव नहीं मिल पाया है। ग्रामीण अपने स्तर से लाश खोजने में लगे है। उधर मोहनपुर ओपी प्रभारी नंद किशोर यादव ने बताया कि घटना स्थल बाढ़ बख्तियारपुर का है। हालांकि मरने वाले मोहनपुर ओपी क्षेत्र के लोग हैं।

IMG 20220728 WA0089

बताया जा रहा है कि नाव पर अवैध बालू लोड था। जिस कारण नाव ओवर लोड होने के कारण डूबी है। चूंकि इस इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध बालू का कारोबार नाव के जरिये होता है।

JPCS3 01

IMG 20211012 WA00171 840x760 1Banner 03 01IMG 20221017 WA0000 01IMG 20221117 WA0070 01IMG 20221115 WA0005 01Post 183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *