समस्तीपुर लचका पूल से बूढ़ी गंडक नदी में कूदी युवती, बचाने के लिए कूदा ऑटो ड्राइवर, घंटो से दोनों की तलाश जारी…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के बूढ़ी गंडक नदी के पुराने लोहा पुल से एक युवती ने छलांग लगा दी। युवती को नदी में कूदता देखकर एक ऑटो चालक ने अपने जान की बाजी लगाकर उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। हालांकि दोनों अब तक नहीं मिले है। घंटा लगभग दो घंटे पहले की बताई गई है।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग घंटो से खोजबीन में लगे हुए हैं। बाबजूद दोनों की बरामदगी नहीं हो पाई है। टेंपो चालक की पहचान मथुरापुर ओपी क्षेत्र के झिल्ली चौक निवासी मोहम्मद सत्कार के तीस वर्षीय पुत्र मोहम्मद सलीम के रूप में हुई है। वहीं युवती की पहचान नहीं हो पाई है।
वहां मौजूद अन्य ऑटो चालक का बताना है कि हम लोग पुल के निकट ही खड़े थे। तभी लचका पुल से एक लड़की नदी में कूद गई। जिसे बचाने के लिए सलीम भी नदी में कूद पड़ा। हालांकि अब तक दोनों की तलाश जारी है। बूढ़ी गंडक नदी किनारे सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी हुई है।