समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurDalsinghsaraiNEWS

दलसिंहसराय प्रीमियर लीग-2 के छठे मैच में ‘इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग’ ने रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से दर्ज की जीत

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय प्रीमियर लीग सीजन- 2 का छठा मैच इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग्स एवं त्रिमूर्ति डेरी स्ट्राइकर्स के बीच छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में 20-20 ओवरों का मैच खेला गया। इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग के कप्तान कुणाल मनी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 114 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इंश्योरेंस वर्ल्ड की तरफ से बल्लेबाजी में शौर्यावंत ने 25 नाबाद करण ने 25 और अविनाश ने 12 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स की तरफ से सुमित ने 3 विकेट, नीतीश ने 3 विकेट और कुंदन ने 2 विकेट लिया।

जवाब में त्रिमूर्ति डेरी स्ट्राइकर्स ने 19.2 ओवरों में 109 रन बनाया और उनके सभी बल्लेबाज आउट हो गए। इस तरह इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग इस रोमांचक मैच को 5 रनों से जीता। त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स की तरफ से बल्लेबाजी में अमन ने 44 रन और शिवम ने 36 रनों का योगदान दिया। इंश्योरेंस वर्ल्ड की तरफ से गेंदबाजी में उद्यान झा ने 3 विकेट, कप्तान कुणाल मनी ने एक विकेट और शौर्यवंत ने एक विकेट लिया।

FB IMG 1669807939423

आज के मैच में शौर्यावंत के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य अतिथि अविनाश ठाकुर एवं बलवंत ठाकुर के द्वारा शौर्यवांत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आज के मैच में अंपायर की भूमिका देवेश मोनी एवं विकास कुमार पंकज ने निभाई। स्कोरर की भूमिका माधव एवं सुयश ने निभाई। शुरू में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मिस्टर अविनाश, मिस्टर बलवंत, मिस्टर अजीत, आदित्य एवं मिस्टर विकास खन्ना उपस्थित थे।

मीडिया प्रभारी श्रीराजपूत ने बताया कि गुरुवार का मैच वन इंडिया क्रैकर्स एवं रॉयल्स राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मौके पर सतवंत कुमार चौधरी, प्रियवंत कुमार चौधरी, मोहम्मद नवाब, अशफाक अंसारी, अभिलाष गौतम, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष अंकित कुमार मिश्रा, सचिव नितेश नंदन, उमेश राय, मोहम्मद शहाब, प्रखर कर्ण, इत्यादि उपस्थित थे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150