ECRKU के लोको शाखा की बैठक में बनी आंदोलन की रणनीति
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- ईसीआरकेयू के लोको शाखा समस्तीपुर के कार्यकारिणी की बैठक में कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन करने की रणनीति बनायी गयी। सोमवार को शाखा कार्यालय लोको शेड में हुई इस बैठक में प्रारंभ में सदस्यों ने नव निर्वाचित शाखा अधिकारियों को बधाई देने के साथ चुनाव के लिए मंडल मंत्री केके मिश्रा का आभार जताया।
बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष पप्पू कुमार ने की व संचालन शाखा सचिव राज कुमार ने किया। इसमें कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा के बाद उससे अधिकारियों को अवगत कराने तथा मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में शाखा के पदाधिकारी आनन्द सिंह, अशोक कुमार यादव, सतीश चौधरी, सुशील कुमार, विजय कुमार राय, राजेश लाल, रंजन कुमार, सतीश चंद्रा, मिथिलेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, सत्येंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।