एकाएक PHC पहुंचे DM, प्रसव कक्ष में बेड गंदा होने पर अस्पताल प्रबंधक को लगाई फटकार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बुधवार को पीएचसी, विद्यापतिनगर का निरीक्षण किया। इस क्रम में डीएम ने दवा स्टॉक रूम में जाकर दवा की उपलब्धता, वितरण की स्थिति, एक्सपायरी डेट, रेबीज टीका आदि की जानकारी ली। उसके बाद प्रसव कक्ष में जाकर वहां की व्यवस्था से रूबरू हुए। जहां बेडशीट गंदा पाएं जानें पर अस्पताल प्रबंधक मयंक मधुकर को जमकर फटकार लगाई। तब जाकर आनन- फानन में बेडशीट बदली गई।
निरीक्षण के दौरान एएनएम कक्ष में बैठी दो ममता कार्यकर्त्ता के बिना ड्रेस और आईडी कार्ड नहीं रहने पर कड़ी हिदायत देते हुए पीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ. पारसनाथ से दो बेड वाले डेंगू वार्ड से संबंधित आवश्यक जानकारी ली। उसके बाद डीएम ने पीएचसी भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में जुटे संवेदक से शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
इससे पहले डीएम ने गंगा की सहायक वाया नदी के कष्टहारा घाट पर जाकर छठ घाट का जायजा लिया और साफ- सफाई, बेरिकेटिंग आदि को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार चौधरी,एडीएम, उप विकास आयुक्त , डीआरडीए निदेशक, एसडीएम प्रियंका कुमारी, डीएसपी दिनेश कुमार पांडे, बीडीओ प्रकृति नयनम, सीओ अजय कुमार, सीडीपीओ कुमारी वर्तिका सुमन, बीईओ मधुकर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार आदि मौजूद रहे।