ताजपुर में पिछले कई महीनों से हुए जलजमाव का DM ने लिया जायजा, नगर आयुक्त को दिये कई निर्देश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- ताजपुर में रविवार को डीएम योगेंद्र सिंह ने थाना मोड़ के समीप पिछले कई माह से चल रहे जलजमाव का जायजा लिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें जलजमाव से होनेवाली कठिनाईयों से अवगत कराया। बताया गया कि जल जमाव स्थल पर जलनिकासी को ले लगाया गया पंपसेट नियमित रूप से नहीं चलाया जाता है। जिस कारण चौराहे पर जमा पानी पूरी तरह नहीं निकल पा रहा है।
पानी के भीतर सड़क में कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े पड़ गए हैं। जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। आवागमन बाधित है।, लोगों ने डीएम से पर्व त्यौहार को देखते हुए जल्द से जल्द जलनिकासी करवाकर आवागमन दुरुस्त कराने का अनुरोध किया।
इस पर डीएम ने मौके पर मौजूद नगर आयुक्त सह कार्यपालक पदाधिकारी विभूति रंजन चौधरी को लगातार पम्पसेट मशीन चलवाकर पूरी तरह जलनिकासी कराकर सड़क दुरुस्त कराने को कहा। स्थानीय लोगों से कहा कि छठ पर्व के बाद बाजार में जलजमाव वाले इलाकों में पक्का नाला का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, तबरेज आलम, मजहर आलम समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।