समस्तीपुर: छठ पर्व के बीच पोखर में तैर रहा युवक डूबा, भक्ति-भाव का माहौल चीख-पुकार में बदला
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत जितवारपुर कुमिहरा पंचायत के वार्ड संख्या-9 निवासी शिवनाथ पासवान के 18 वर्षीय पुत्र उदित कुमार की मौत पोखर में डूबने से हो गयी है। उक्त घटना मोरवा दक्षिणी पंचायत के सिमा स्थित नुनु बाबू के पोखर में सोमवार की अहले सुबह छट पूजा के दौरण पोखर में तैरने के दौरण गहरे पानी में जाने पर वापस नहीं निकल पाने पर घटी।
ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोर की टीम के प्रयास से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ पंकज कुमार झा, थाना अध्यक्ष राम चन्द्र चौपाल, पुलिस दल बल के साथ पहुँचे। मौके पर मुखिया प्रिय रंजन गोपाल, नवीन सिंह, महेंद्र राय, जिला परिषद अरुण गुप्ता समेत अन्य जनप्रतिनिधि व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।