रोसड़ा में 5 वर्षीय मासूम से अधेड़ ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में सोमवार सुबह एक अधेड़ ने 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा कि आरोपी कंडक्टर का काम करता। उधर, बच्ची को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर सोमवार शाम महिला थाने में आवेदन दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची अपने ननिहाल में रहती थी। बच्ची का नाना-नानी सड़क के किनारे झुग्गी बनाकर रहते थे। वहीं, मासूम के नाना-नानी सब्जी बेचने का काम करते। बच्ची के परिवार के लोगों ने बताया कि सोमवार 3:30 बजे के साथ बच्ची अपनी नाना-नानी के साथ सोई हुई थी। उसी समय शौच के लिए नाना-नानी दोनों उठकर बाहर निकले।
इसी बीच गांव का ही रहने वाला आरोपित शंकर राय वहां पर पहुंचा और बच्ची को अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। ऐसे में बच्ची की रोने की आवाज सुन वहां पर सोए उसके 11 वर्षीय मामा ने जाकर अपने मां और पिता को बुलाया।
दोनों के पहुंचने पर बच्ची ने रोते हुए उन्हें सारी बातें बताई। सूचना पर पहुंचे रोसड़ा थाना के पुलिस ने आरोपित अधेड़ शंकर राय को रोसड़ा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। रोसड़ा थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया गिरफ्तार अधेड़ व्यक्ति किसी बस का खलासी हैं।पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।