डीएम ने मोती की खेती और उसके उत्पादन के बारे में ली जानकारी, कहा- मोती की खेती में की जाएगी हरसंभव सहायता
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- डीएम योगेंद्र सिंह ने प्रखंड के सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के शिवनाथपुर गांव में हो रही मोती की खेती का भी जायजा लिया। उन्होंने गड्ढे में पल रहे सीप को देखने के बाद डीएम ने मोती की खेती और उसके उत्पादन के बारे में मोती उत्पादक किसान व प्रखंड आत्मा के अध्यक्ष रामनाथ सिंह से जानकारी ली।
इसके बाद किसानों की मांग पर डीएम ने मोती उत्पादक किसान को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने पर विचार करने का आश्वासन दिया। मौके पर एसडीओ ब्रजेश कुमार, आत्मा सदस्य मनोज कुमार, ओम प्रकाश महतो, सुरेश कुमार महतो, विनोद कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, शिव नारायण सिंह, संजय प्रसाद, रामउचित पासवान, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, नमन कुमार, मंजू देवी आदि मौजूद थे।