समस्तीपुर: दुघर्टनाग्रस्त ट्रैक्टर और चालक को छोड़े जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने थाना को घेरा, लाउडस्पीकर लगाकर थाना चोर-चोर की नारेबाजी की
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर जिले के बिथान थाने का शुक्रवार को लोगो ने घेराव कर हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने लाउंस्पीकर लगाकर थाना चोर-चोर की नारेबाजी की। लोगो का हंगामा देर शाम तक जारी था। बता दें कि बिथान-हसनपुर मुख्य पथ पर टेंगराहा गांव के पास बाइक व ट्रैक्टर के बीच हुई भिड़त में एक युवक जख्मी हो गया।
इस दौरान लोगों ने ट्रैक्टर व चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि जख्मी चंदौली गांव निवासी संजय साहू को लोगो ने उपचार के लिए बेगूसराय ले गए। उधर, शाम करीब चार बजे लोगों को सूचना मिली की। पुलिस ने ट्रैक्टर व चालक को छोड़ दिया है। जिससे आक्रोशित होकर लोग थाना के सामने जमा हो गए।
इस दौरान लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में थानाध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन ने लोगों ने समझा कर शांत कराया। उन्होंने कहा हादसे के बाद शाम तक कोई आवेदन नहीं आया था। जिस कारण वाहन को छोड़ दिया गया। अगर पीड़ित पक्ष आवेदन देते हैं तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उधर, लोग वाहन व चालक को छोड़ने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।