पर्व त्योहार आते ही फिर से टिकट दलालों की सक्रियता बढ़ी, समस्तीपुर में 14 रेल टिकट दलाल गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- पर्व त्योहार आते ही फिर से ई-टिकटिंग में टिकट दलालों की सक्रियता काफी बढ़ गयी है। इसको लेकर रेल मुख्यालय के आदेश पर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न मंडलों में ऑपरेशन उपलब्ध के तहत आरपीएफ ने विशेष अभियान चलाया। इसमें केवल समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्थानों से 14 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया। वहीं दर्जन भर से अधिक टिकट दलालों को रडार पर रखकर निगरानी की जा रही है।
ईसीआर के सीपीआरओ विरेंद्र कुमार ने बताया कि आरपीएफ द्वारा सभी मंडलों में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान एक दिन में टिकट दलाली के कुल 55 मामले दर्ज करते हुए 58 टिकट दलालो को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार टिकट दलालों से आगे की अलग-अलग तिथि के लिए बुक किए गए एक लाख 64 हजार मूल्य का 94 यात्रा टिकट, जबकि पूर्व की यात्रा तिथि के लिए बुक हुए लगभग 23.5 लाख मूल्य का 1650 यात्रा टिकट बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर में सर्वाधिक 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार सोनपुर में 11, दानापुर मंडल में 12, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 11 एवं धनबाद मंडल में 07 टिकट दलाल गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।