समस्तीपुर में तीन महीने पहले IDBI बैंक लूट के प्रयास मामले में पुलिस के हाथ अब तक है खाली
तस्वीर : आईडीबीआई बैंक लूट की कोशिश (फाइल)
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में शनिवार को दिनदहाड़े धावा बोल आधा दर्जन बदमाशों ने बैंक के ढाई लाख व ग्राहकों के 50 हजार रुपये लूट लिये। बैंक आ रही महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग भी की। लूट के दौरान बैंक की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान को पिस्टल के बट से मार कर लहूलुहान कर दिया। इससे पहले भी शहर में बैंक लूट या लूट के प्रयास की कोशिश हो चुकी है। तीन महीने पहले आईडीबीआई बैंक में लूट के प्रयास मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है।
आईडीबीआई बैंक में भी किया था डकैती का प्रयास, अब तक सभी अपराधी फरार :
बता दें कि इसी साल 18 जुलाई को बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित आईडीबीआई की शाखा में धावा बोल डकैती का प्रयास किया था। उस समय भी बदमाशों ने बैंक के गार्ड को पीटकर जख्मी कर दिया था। हालांकि कैशियर ने हूटर बजा दिया था जिससे सभी बदमाश बगैर रुपये लूटे भाग निकले थे।
भागने के क्रम में बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। इस घटना के तीन महीने बीतने के बाद भी पुलिस अब तक बदमाशों की अब तक पहचान नहीं कर सकी हैँ। बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें सभी का चेहरा दिखाई दे रहा था। लेकिन पुलिस को अब तक उक्त मामले में कोई सफलता नहीं मिल सकी है।