गुस्से ने उजाड़ा समस्तीपुर के व्यवसायी का भरा-पूरा परिवार, पति-पत्नी के झगड़े का हुआ खौफनाक अंजाम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- गुस्सा इतनी खराब चीज है कि उसके सामने वर्षों की बनी-बनाई चीजें बर्बाद हो जाती हैं। समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर में रहने वाले एक व्यवसायी के परिवार के साथ बुधवार को ऐसा ही हुआ है। बुधवार की सुबह पति-पत्नी के झगड़ेे ने ऐसा रूप लिया कि पूरा परिवार ही बिखर गया है।
पेट्रोल पंप सहित कई कारोबार के मालिक
समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साहिट गांव के रहने वाले व्यवसायी राजेश्वरी प्रसाद सिंह के पुत्र राजेश प्रकाश उर्फ नीशू सिंह (48) ने बेगूसराय जिले की सीमा में जाकर बुधवार की सुबह आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपनी पत्नी से विवाद के बाद आपा खो दिया। नतीजा है कि महज कुछ घंटों में ही पूरा परिवार खत्म हो गया। उनका दो-दो पेट्रोल पंप सहित अन्य कई तरह का कारोबार है।
समस्तीपुर के विद्यापतिनगर के रहने वाले थे नीशू
नीशू सिंह ने बुधवार को ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उन्होंने अपनी पत्नी अनामिका देवी (42) को धारदार हथियार से मार डाला। उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित थीं। नीशू सिंह मूलत: समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साहिट गांव के रहने वाले थे।
बछवाड़ा-हाजीपुर रेलखंड पर मिला शव
बछवाड़ा-हाजीपुर रेल खंड पर सुरो गांव के सामने अप रेल लाइन पर पोल संख्या 198/14 – 15 के बीच मालगाड़ी से कटकर उन्होंने खुदकुशी कर ली। घटनास्थल पर मौजूद मृतक के ग्रामीणों ने बताया कि नीशू सिंह पेट्रोल पंप समेत अन्य कारोबार करते थे। बुधवार की सुबह अचानक कैंसर पीड़ित पत्नी से विवाद के पश्चात धारदार हथियार से पत्नी के गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।
कई और लोगों पर भी किया जानलेवा हमला
अपनी जान देने से पहले अंकित ने अपने पुत्र, पुत्री व मां पर जानलेवा हमला कर उन्हें भी गंभीर रूप से ज़ख्मी कर दिया। वह खून से लथपथ कपड़े में ही सुरो गांव के समीप पहुंचे और रेलवे लाइन पर मालगाड़ी से कटकर जान दे दी।