समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

शहर के काशीपुर स्थित ‘एडुकेटर्स’ ने IIT और मेडिकल में सफल बच्चों को किया सम्मानित

IMG 20220915 WA0001

समस्तीपुर :- शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्थान एडुकेटर्स ने वर्ष 2022 में आईआईटी और मेडिकल में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि इंजीनियरिंग बैच से अभिनय ने आईआईटी-एडवांस में एआईआर 3500, कोटि रैंक 626, अभिनव ने एआईआर 11877, कोटि रैंक 1583, राहुल ने एआईआर 13092 तथा दीपतेश ने एआईआर 25087, कोटि रैंक 6877 प्राप्त किया।

वहीं मेडिकल बैच से सुधांशु ने एआईआर 5370, राजेश ने एआईआर 13539,अनिकेत ने एआईआर21511 तथा रुचि ने एआईआर 22060 प्राप्त कर अपने माता-पिता औऱ शिक्षकों को गौरवान्वित किया है।

IMG 20220810 WA0048

इस अवसर पर बच्चों ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और एडुकेटर्स के पूरे टीम को दिया। सफल छात्र-छात्राओं ने तैयारी के दिनों का अनुभव अपने जूनियर्स के साथ साझा किया। इस अवसर पर पूरे दिन एडुकेटर्स में जश्न का माहौल रहा।

उक्त अवसर पर संस्थान के शिक्षक शैलेंद्र कुमार, कुमार मन्नू, गौतम कुमार, प्रवीण झा, शम्भूनाथ सिंह, प्रकाश वर्मा, आदित्य कुमार झा, वैभव मिश्रा, डॉ प्रदीप प्रांजल, नीलेश सिंह, कुश कुमार, सुनील कुमार तथा शंकर मिश्रा उपस्थित रहे। सबों ने सफल बच्चों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150