तस्वीर : फाइल
समस्तीपुर : सहरसा- आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल का तीसरा रैक भी अब एलएचबी कोच से सुसज्जित हो गया है। एलएचबी कोच होने के बाद इस ट्रेन के हर रैक में करीब 230 बर्थ बढ़ गए हैं। इससे पहले की अपेक्षा अधिक संख्या में यात्री सफर कर सकेंगे। बीस वर्ष पुराने हरे डब्बे वाले गरीब रथ में सफर करने की मजबूरी से यात्रियों को निजात मिल गयी है। वर्षों पुराने कोच और पावरकार के मेंटेनेंस में रेलकर्मियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस बाबत जानकारी देते हुये समस्तीपुर रेल मंडल के पीआरओ आर के सिंह ने बताया कि एलएचबी रैक से लैस होने पर गरीब रथ स्पेशल अब 20 कोच के लोड से चलेगी।
इसमें 18 थर्ड एसी इकोनॉमी कोच और दो पावरकार रहेंगे। जबकि पुराने हरे डब्बे वाली गरीब रथ स्पेशल मात्र 18 कोच के लोड से ही चलती थी। जिसमें 16 थर्ड एसी और दो पावरकार की सुविधा थी। इस तरह से एलएचबी रैक होने से यात्रियों को दो अधिक कोच में सफर करने की सुविधा मिली है। तीनों रैक में लगे एलएचबी कोच के नए रहने से यात्रियों को सफर पहले के मुकाबले अब और आरामदायक हो गया है।
सफर के दौरान यात्रियों को झटके भी कम लगेंगे। खासकर बीमार व वृद्धि यात्रियों को ट्रेन के झटके से काफी परेशानी होती थी। वहीं हरेक थर्ड एसी इकोनॉमी कोच में 80 बर्थ लगे रहेंगे। ज्ञात हो कि सहरसा आनंद विहार अप व डाउन गरीब रथ स्पेशल का परिचालन सप्ताह में पांच दिन होगा। थर्ड एसी इकोनॉमी कोच से लैस होने के बाद उक्त ट्रेन में सफर करने के लिये यात्रियों को अब 265 रुपये अधिक किराया भी देना होगा। पहले महज 1410 रुपये ही किराया था जिसे बढ़ाकर 1755 रुपये कर दिया गया है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…
बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…
बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…