हाजीपुर में चिराग पासवान को पशुपति पारस का समर्थन, भतीजे से दुश्मनी पर भी बोले RLJP अध्यक्ष
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के मुखिया पशुपति पारस ने हाजीपुर लोकसभा सीट पर अपने भतीजे चिराग पासवान का समर्थन करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत ही उनका मकसद है। ऐसे में हाजीपुर सीट से भले ही चिराग पासवान या एनडीए के किसी भी दल का नेता लड़े, पारस का उन्हें समर्थन रहेगा। पशुपति पारस ने चिराग पासवान से दुश्मनी पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आपसी लड़ाई अलग है, लेकिन चुनाव में एकजुट होकर जीतना जरूरी है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में हाजीपुर लोकसभा सीट पर आगामी चुनाव में चिराग पासवान का समर्थन करने की बात कही। पारस ने कहा कि भले ही लोजपा हो, चिराग पासवान हो, बीजेपी हो, जेडीयू हो, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी हो या जीतनराम मांझी का दल हो, सभी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है।
चिराग पासवान से अदावत के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हम नीति और सिद्धांत से चलने वाले लोग हैं। किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी या व्यक्तिगत विरोध है, तो गठबंधन में उसे शामिल नहीं करते हैं। हमारा एक ही लक्ष्य है कि बिहार की सभी सीटें जीतकर देश में तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बने।
बता दें कि हाजीपुर सीट पर चुनाव लड़ने के लिए पारस की अपने भतीजे चिराग से लंबी अदावत चली। यहां से पारस अभी सांसद हैं। एनडीए के सीट बंटवारे में बीजेपी ने इस बार हाजीपुर समेत रालोजपा की सभी सीटें चिराग पासवान के गुट वाली लोजपा रामविलास को दे दी। एक भी सीट नहीं मिलने के बाद पारस बीजेपी से नाराज हो गए थे, उनके महागठबंधन में जाने की अटकलें भी लगाई जा रही थीं। हालांकि, एक दिन पहले उन्होंने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को आगामी चुनाव में उनका समर्थन रहेगा।