विपक्षी एकता के महाजुटान पर बीजेपी का तंज, एकजुटता को बताया नाटक, कहा- जेल जाने से बचने की सारी कवायद
तस्वीर : विजय सिन्हा (फाइल)
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। एक बार फिर बीजेपी ने विपक्षी एकता पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा ये विपक्षी दलों की एकता नहीं भ्रष्टाचारियों की एकता है। ये सभी देश की अखंडता और एकता के प्रति गंभीर नहीं है। और भाजपा के राष्ट्रवाद पर चोट कर रहे हैं। तुष्टिकरण की राजनीति में डूब चुके हैं। अपने संपत्ति खोने और जेल जाने के डर से एकजुटता ता प्रदर्शन कर रहे हैं।
विपक्षी दलों पर हमलावर है बीजेपी
इससे पहले राजद द्वारा नई संसद की तुलना ताबूत से करने वाले ट्वीट पर भी बीजेपी ने जमकर आरजेडी को घेरा था। और उनके इस कृत्य की जमकर आचोलना की। सुशील मोदी ने तो देशद्रोह का मुकदमा तक दर्ज कराने की बात कही थी। वहीं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 में जनता विपक्ष को इसी ताबूत में पैक करेगी।
विपक्षी एकता की आवाज हैं नीतीश- जदयू
आपको बता दें 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक होगी। जिसमें तमाम विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे। जिसमें लोकसभा चुनाव के रोडमैप और सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा हो सकती है। इस मामले पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि विपक्षी एकता की बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अहम बैठक है। नीतीश कुमार विपक्ष की आवाज हैं। न कि पीएम कैंडिडेट है।
विपक्षी एकता के मिशन में जुटे हैं नीतीश
हाल ही में नीतीश कुमार ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। जिसमें पटना में होने वाली महाबैठक पर भी चर्चा हुई। विपक्षी एकता के मिशन में जुटे नीतीश कुमार ने इससे पहेल झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले थे। और विपक्षी एकजुटता को और मजबूत करने के अपील की थी। इसी दौरान ममता ने जल्द पटना में विपक्षी दलों की बैठक का सुझाव दिया था। जिस पर अमल करते हुए अब 12 जून को पटना में विपक्षी दलों का महाजुटान होगा।