सिंघिया खुर्द गांव में दहशत फैलाने को लेकर चाय दुकान के बाहर फायरिंग
समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। घटना की पुष्टि कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, एक चाय दुकानदार द्वारा दुकान पर शराब पीने से रोकने पर बदमाशों ने दबदबा कायम करने के उद्देश्य से चाय दुकान के बाहर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर कार्रवाई में जुटी है।

