समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला अब विकास की रफ्तार में बड़ी छलांग लगाने जा रहा है। जिले से होकर दो नए मेगा एक्सप्रेस-वे गुजरेंगे। इन दोनों एक्सप्रेस-वे के निर्माण की तैयारी पूरी हो चुकी है। एक ओर रक्सौल–हल्दिया एक्सप्रेस-वे का 57.7 किलोमीटर लंबा हिस्सा, तो दूसरी ओर पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का 62 किलोमीटर का सेक्शन समस्तीपुर की धरती से गुजरेगा। इन दोनों परियोजनाओं से जिले के कुल 117 गांव सीधे तौर पर प्रभावित होंगे, जिससे ग्रामीण इलाकों की दशा और दिशा दोनों बदलने की उम्मीद जताई जा रही है। जिला भू-अर्जन विभाग की ओर से दोनों एक्सप्रेस-वे के लिए सर्वे और एलाइनमेंट का काम पूरा कर लिया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जल्द ही इसका गजट प्रकाशित किया जाएगा, जिसके बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी।
रक्सौल से हल्दिया बंदरगाह को जोड़ने वाला यह एक्सप्रेस-वे समस्तीपुर जिले के पांच प्रखंडों से होकर गुजरेगा। यह सड़क दरभंगा की ओर से कल्याणपुर प्रखंड के लदौरा गांव से जिले में प्रवेश करेगी। इसके बाद कल्याणपुर प्रखंड के रामपुरा, फुलहारा, बिरसिंहपुर, अजना अकबरपुर गजपति, बलभद्रपुर खजुरी, गोविंदपुर खजुरी, बांकीपुर, क्षटोल मथुरापुर, रामपुर कुसैया, हजपुरवा और मोहिउद्दीनपुर गांवों को स्पर्श करेगी।
वारिसनगर प्रखंड में यह एक्सप्रेस-वे ताल कोरैया, परोरिया, लवहट्ठा, बलाही, मनवारा, जहांगीरपुर, शोभन, मशीना, पुरुषोत्तमपुर अन्नु और हरियाबाद चक्का से होकर गुजरेगी। वहीं खानपुर प्रखंड के सिरोंपट्टी, भूपतपुर, भोरेजयराम, तालडोरा, शाहपुर, बछौली और बिशनपुर सोंसा गांव इससे जुड़ेंगे। उजियारपुर प्रखंड के डिहुली, जेसीबी रहीमपुर, अंगार और चैता, जबकि विभूतिपुर प्रखंड के चांद सुरारी, चोरा टभका, खास टभका, बरियारपुर और राघोपुर होते हुए यह एक्सप्रेस-वे बेगूसराय जिले में प्रवेश कर जाएगी।
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे समस्तीपुर के आठ प्रखंडों से होकर गुजरेगी। यह वैशाली जिले की सीमा से मोरवा प्रखंड के हरपुर भिंडी गांव से प्रवेश करेगी। मोरवा के बुनाई बस्ती, लरूआ, सारंगपुर और धर्मपुर बांदे होते हुए यह सरायरंजन प्रखंड के हरलोचनपुर, भगवतपुर, सरायरंजन, झखरा, हरपुर बरहेत्ता, सुरमर और बाजिदपुर मेरी गांवों को जोड़ेगी। उजियारपुर प्रखंड में बहादुर, चैता, चंदौली, महेसारी, विकासपुरी, अकहा बिशनपुर, छपरा, चक दौलत और बाजितपुर नजीरपुर शामिल हैं. विभूतिपुर के पटपरा, भरपूर, रुपौली खुर्द, कराई और शाहपुर पतोही, रोसड़ा के महाबलीपुरम, जहांगीरपुर, सोनूपुर, भट्टर, रामनगर और मोहिउद्दीन नगर, सिंघिया के भीड़र, लगमा, कुंडल और ममूरपुर, तथा हसनपुर प्रखंड के नया नगर, डोढा, मंगलगढ़, फुलहरा, बसंतपुर और बलभदारपुर गांवों से होते हुए यह एक्सप्रेस-वे दरभंगा जिले में प्रवेश करेगी।
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों परियोजनाओं के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। अब प्रभावित लोगों से आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद जमीन अधिग्रहण कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इन दोनों एक्सप्रेस-वे के बनने से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि व्यापार, उद्योग और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। माना जा रहा है कि यह परियोजनाएं समस्तीपुर को आर्थिक रूप से नई ऊंचाई पर ले जाएंगी।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…