समस्तीपुर में तीन चोर और ज्वेलरी शॉप का मालिक गिरफ्तार, दो दिन पहले बंद घर से जेवरात की चोरी कर आभूषण दुकान में बेचा था
समस्तीपुर/रोसड़ा : विगत 5 दिसंबर को 3 लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में 3 चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले एक ज्वेलरी दुकानदार को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा निवासी रामबाबू मंडल के बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 3 लाख रुपए के आभूषण और अन्य सामान चुरा लिए थे। मामले का खुलासा रोसड़ा एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा ने रविवार को किया।
उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद ही एक विशेष टीम का गठन किया गया था। अनुसंधान के बाद पुलिस ने 3 अपराधी विकास कुमार, राजन कुमार और सोनू कुमार को अरेस्ट किया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चोरों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि चोरी के रुपए परसा के राजबल्लभ यादव के सोने की दुकान में 14 हजार रुपए में बेची थी।
चोरों की निशानदेही पर राजबल्लभ यादव की दुकान की तलाशी ली गई, जहां से चोरी की सभी ज्वेलरी और 10 हजार रुपए नगद बरामद किए गए। एसडीपीओ संजय सिन्हा ने कहा कि गिरफ्तार सभी अपराधी परसा के निवासी है। हालांकि उनका अब तक कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

