समस्तीपुर में जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, तीन लोग गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी, रेफर

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलौत गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। विवाद के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें तीन लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया। तीनों को शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें से दो जख्मी की हालत नाजुक बतायी जा रही है।
जख्मी की पहचान सिलौत के ही सुनील झा के पुत्र हिमांशु शेखर झा (28 वर्ष), सुरेंद्र झा के पुत्र हरिओम कुमार (23 वर्ष) और अजय कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अजय कुमार को सीने में, हिमांशु शेखर झा पीछे से कमर के नीचे तथा हरिओम को अंडकोष के बगल में गोली लगी है। इसमें अजय की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है। डॉक्टर उसे बचाने की कोशिश में लगे है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जमीनी विवाद लंबे समय से चल रहा था। जिस जमीन को लेकर विवाद है, वह करीब 15 से 20 कट्ठा बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन मालिक के साथ पहले भी मारपीट की घटना हुई थी, इसी कारण आज दोनों पक्षों के समर्थक मौके पर जमा थे। इसी दौरान 3-4 लोग पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। घटना को लेकर सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडे ने बताया कि प्रदुमन झा ने यह जमीन श्रवण साहनी को दिया था और वह 5-6 वर्षों से इसकी जुताई कर रहा था। बाद में प्रदुमन झा के परिवार को जानकारी हुई कि यह जमीन तीन हिस्सों में बंटी है, जिसके बाद उन्होंने जमीन खाली करने को कहा।

रविवार की दोपहर सतीश झा जब खेत जोतने पहुंचे तो श्रवण सहनी और उसके समर्थकों ने विरोध करते हुए अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। इधर घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाने पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी। पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत एकत्र किए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटनास्थल पर से कई खोखे भी बरामद किये गये हैं। एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही गोली चलाने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस कार्रवाई जारी है और गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।
वीडियों :





