हसनपुर में ह’त्या नहीं बल्कि सड़क दुर्घटना में हुई थी लैब संचालक की मौ’त, CCTV से घटना हुआ स्पष्ट
समस्तीपुर/हसनपुर : सड़क दुर्घटना में लैब संचालक अनीश कुमार की मौत हुई थी। पुलिस अनुसंधान में यह मामला उजागर हुआ। घटनास्थल स्थित लगी सीसीटीवी कैमरा में घटना का कारण स्पष्ट हुआ। इस मामले में अनीश के पिता ने अज्ञात के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी हसनपुर थाना में दर्ज कराई थी। इसको लेकर पुलिस अनुसंधान में जुटी थी। अनीश बिथान थाना क्षेत्र के सखवा गांव निवासी था जो हसनपुर में पैथलाजी लैब चलाता था। मंगलवार की रात्रि लगभग दस बजे लैब से गांव के लिए बुलेट बाइक से चला था। इस संबंध में डीएसपी संजय सिन्हा ने बताया कि घटना से संबंधित तकनीकी एवं पारम्परिक अनुसंधान किया गया।
सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला गया। जिसमें घटना का कारण स्पष्ट हो गया। अनीश तेजी से बाइक चलाते हुए बैल गाड़ी में ठोकर मार दी। जिससे बाइक गढ्ढे में चली गई। वह बाइक से फेका गया और उसकी मौत हो गई। ज्ञात हो कि बुधवार को घटना से आक्रोशित लोगों ने पांच घंटों तक हसनपुर सखवा पथ को जाम कर विरोध जताया था। मामले में जांच के लिये फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी।

