समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NEWSSamastipur

शहर के काशीपुर में छात्र की आंख में गोली मारकर ह’त्या मामले में घटना के दो महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली

समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित तिरहुत अकादमी के सामने वाली गली में बीते 5 अक्टूबर को खानपुर थाना क्षेत्र के राम नरेश महतो के पुत्र राहुल कुमार (26 वर्ष) की आंख में गोली मारकर हत्या मामले में घटना के दो महीने बाद भी पुलिस को अब तक कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है। राहुल का शव उसी के किराये के कमरे में बेड पर संदिग्ध अवस्था में पाया गया था। इसमें मृतक के पिता रामनरेश महतो ने अपने पुत्र के साथी आयुष कुमार समेत अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

बताया गया है कि मृतक राहुल गांव से शहर आकर विगत दो वर्षों से किराए के मकान में रहकर नौकरी की तैयारी कर रहा था। पुलिस के अनुसार, राहुल कुमार अपने रूम पार्टनर के साथ किराए के मकान में रहता था। शव मिलने के वक्त मकान में रहने वाले अन्य छात्र भी अपने-अपने कमरों नदारद थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया था। लेकिन घटना के दो महीने से अधिक बीत जाने के बाद भी नगर पुलिस इस हत्याकांड में कुछ भी उपलब्धी नहीं पा सकी है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150