समस्तीपुर : शहर के आदर्शनगर स्थित बालाजी नर्सिंग स्कूल के अंतर्गत कल्याणपुर के विरसिंहपुर में बने नये शैक्षणिक भवन बालाजी नर्सिंग कॉलेज का गुरुवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में उत्साह और रौनक देखने लायक थी।कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-पाठ और दीप प्रज्वलन से हुई। समारोह में क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित अतिथि और चिकित्सक मौजूद रहे। इसमें कृष्णा हॉस्पिटल समस्तीपुर की संचालक डॉ. श्रद्धा ठाकुर, डॉ. सन्नी कुमार गुप्ता एवं डॉ. डी. के. शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए।
बता दें की नया शैक्षणिक भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें अत्याधुनिक कक्षाएं, उन्नत प्रयोगशालाएं, समृद्ध पुस्तकालय तथा प्रशिक्षित संकाय उपलब्ध हैं। इससे नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर होगी तथा छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण का उत्कृष्ट माहौल मिलेगा। संस्थान के सचिव डॉ. महेश कुमार ठाकुर ने कहा कि यह नया भवन समस्तीपुर और आसपास के क्षेत्रों में नर्सिंग शिक्षा को नई दिशा और ऊंचाई प्रदान करेगा तथा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दक्ष मानव संसाधन तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को सम्मानित किया गया और छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित करने वाला संदेश देकर समारोह सफलतापूर्वक समाप्त हुआ। इसकी जानकारी बालाजी नर्सिंग स्कूल के निदेशक संजीत कुमार पांडेय ने दी।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…