समस्तीपुर : बिहार व झाड़खंड के प्रधान आयकर आयुक्त जयंत मिश्र पहली बार समस्तीपुर आएंगे। उनके आगमन को लेकर समस्तीपुर आयकर कार्यालय में तैयारी की जा रही है। आयकर कार्यालय, समस्तीपुर के नए भवन का भव्य शुभारंभ समारोह 11 दिसंबर को 3 बजे निर्धारित है। यह शुभारंभ प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ( बिहार एवं झाड़खंड ), पटना करेंगे। वे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं।
उद्घाटन के बाद वे कार्यक्रम में आने वाले सभी चार्टर्ड अकाउंटेंटों, आयकर अधिवक्ताओं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असोसिएशन, स्वर्णकार व कारीगर संघ, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ( सभी संगठनों ) के अलावा मुख्य आयकरदाताओं को संबोधित करेंगे।
बता दें, कि नए कार्यालय भवन (चौथा तल्ला) के ऊपर पांचवें तल्ले पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं मुख्य अतिथि शिलापट्ट का अनावरण कर मुख्य गेट का फीता काट कर तथा कार्यालय भवन में दीप जला कर कार्यालय के नए भवन का विधिवत शुभारंभ करेंगे। यह भी बता दें, कि पहले यह कार्यालय पुराने भवन में 1994 से ही भूमितल पर चल रहा था। अब वहां से हटा कर एलआईसी कार्यालय से पहले कुछ दूरी पर ही एक बाइक एजेंसी के ऊपर शिफ्ट कराया गया है। पुराने भवन से पहले 1994 से पहले आयकर कार्यालय काशीपुर में चल रहा था। उससे पहले 1981 में दरभंगा से अलग होकर समस्तीपुर आया था।
समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम…
बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…