समस्तीपुर की सोनाली ने नीट की परीक्षा में पायी सफलता, 6 दिनों पूर्व हादसे में दादा की हुई थी मौत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ) का परिणाम बुधवार देर शाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा में कई छात्रों ने सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के परिवार में खुशी का माहौल है। लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
वहीं शहर के आदर्श नगर निवासी दीपक ठाकुर व प्रियंका कुमारी की पुत्री सोनाली ने नीट यूजीसी में 626 अंक के साथ ऑल इंडिया रैंक 10644 लाकर अपने परिवार का नाम रौशन किया है। इससे पहले लगभग 6 दिनों पूर्व दीपक ठाकुर के पिता यानी सोनाली के दादा वैद्यनाथ ठाकुर का देहांत करंट लगने से हो गया था। गम भरे माहौल के बीच सोनाली के इस सफलता से उसके माता- पिता और संबंधियो ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
सोनाली ने अपने दादा के सपनों को पूरा कर दिखाया है। सोनाली बताती हैं कि दादाजी का सपना था कि मैं पढ़ाई में खूब अच्छा करूं और डाक्टर बनूँ। लेकिन अफसोस है की आज जब मैने नीट की परीक्षा पास कर ली है तो यह सुनने को दादा इस दुनिया में नहीं हैं।