समस्तीपुर केंद्रीय विद्यालय में कला प्रदर्शनी का आयोजन
समस्तीपुर :- केन्द्रीय विद्यालय समस्तीपुर में भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया। यह 15 सितम्बर तक मनाया जाना है। इस कड़ी में सोमवार को विद्यालय में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्रीपति राम के निर्देशन में एवं अनिल कुमार गुप्ता के संयोजकत्व में, संतोष कुमार के साहचर्य में बच्चों ने आपस में एक दूसरे के रचना धर्मिता को जाना।
कला के बारिकी का अवलोकन किया। जिसमें छात्र, छात्राओं द्वारा स्वरचित कविता, स्लोगन (नारा), लेखन, स्वच्छता पर विविध चित्रांकन का बहु आयाम रुप में प्रदर्शित किया गया। छोटे बच्चों के लिए तो मेला बन गया, जो इशारा करके अपने भाव, ऊहापोह को प्रदर्शन में प्रदर्शित करते नजर आए। कला प्रदर्शनी का आयोजन शिक्षाप्रद एवं उत्साह वर्धक रहा।

