National

समस्तीपुर: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले शिक्षक और नियोजन इकाई के सदस्यों पर प्राथमिकी

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में कार्यरत फर्जी शिक्षक की नौकरी जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निगरानी जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर के शिक्षक पवन कुमार गलत प्रमाण पत्र पर नियोजित हुए थे। वे पिछले 10 वर्षों से नौकरी कर रहे थे। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार मौआर ने शिक्षक एवं अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिकी में शिक्षक, नियोजन इकाई के सदस्यों एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 120 (बी) आइपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर निगरानी जांच के तहत नियोजित शिक्षक की शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच के क्रम में प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया।

इस कारण प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। फर्जी अंक व प्रोविजनल प्रमाण पत्र के आधार पर हुई नियुक्ति कल्याणपुर प्रखंड के पंचायत नियोजन इकाई में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर के शिक्षक पवन कुमार के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच में इसका पर्दाफाश हुआ।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्गत मैट्रिक के प्रमाण पत्र को जांच के लिए उपलब्ध कराया। इसमें परीक्षा समिति ने जांच के बाद अंक पत्र एवं प्रोविजनल प्रमाण पर को फर्जी करार दिया। उक्त कोड संख्या के आधार पर प्रमाण पत्र ब्रज किशोर के नाम से जांच था।

वर्जन :

कल्याणपुर प्रखंड के एक शिक्षक ने गलत प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजन कराया था। यह एक संज्ञेय अपराध है। अवैध नियुक्ति में नियोजन इकाई के सदस्यों एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों की संलिप्तता के संबंध में गहन अनुसंधान की आवश्यकता है। शिक्षक ने उच्च न्यायालय पटना द्वारा दी गई क्षमादान अवधि में भी त्याग पत्र नहीं दिया। धोखाधड़ी का कार्य करते हुए सरकारी राशि एवं लाभ प्राप्त करते रहे। इस कारण प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

-सुरेंद्र कुमार मौआर

पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना।

Avinash Roy

Recent Posts

ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर में डॉ. मनोज का मार्गदर्शन

समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…

1 घंटा ago

मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन AISA ने जुलूस-प्रदर्शन कर सौंपा स्मार-पत्र

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…

2 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

12 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

14 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

14 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

15 घंटे ago