National

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के नए ट्रैक पर 132 किमी की स्पीड से दौड़ी ट्रायल ट्रेन, आज से सभी ट्रेनें चलेंगी

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के किशनपुर- थलवारा के बीच बुधवार को पूर्व उत्तर क्षेत्र के सीआरएस शुभमोय दत्ता ने नये रेलवे ट्रैक व रेलवे पुलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 132 किलोमीटर की स्पीड से ट्रायल ट्रेन चलायी। स्पीड ट्रायल सफल रहा। देर शाम सीआरएस ने नये रेलवे पुल व ट्रैक से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की अनुमती दे दी। इसके बाद रात करीब आठ बजे दरभंगा व समस्तीपुर की ओर से स्वतंत्रता सेनानी पहली ट्रेन चलाई गई। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार से सभी ट्रेन अपने नीयत समय व रुट से चलेगी।

अब इस खंड को बाढ से मुक्ति मिल गई है। अब बाढ़ के दौरान ट्रेनों का परिचालन बंद नहीं होगा। इस खंड के किलोमीटर 15 से 26 तक रेलवे ट्रैक की ऊंचाई 10-12 फीट तक बढाई गई है। वहीं पुराने पुल के स्थान पर बने नये पुलों की ऊंचाई भी 10-12 फीट तक बढाई गई है। खास कर पुल नंबर 16 व 17 पर एक-एक महीने तक पानी चढ़ा रहता था।

निरीक्षण का कार्य दो चरणों में पूरा हुआ। पहले चरण में सीआरएस के अलावा मुख्य अभियंता, डीआरएम आलोक अग्रवाल, सीनियर डीईएन को ऑडिनेशन आरएन झा ने मोटर ट्रॉली से किशनपुर की ओर से रेलवे ट्रैक व रेलवे पुलों पर रुक-रुक कर जांच की। इस दौरान उन्होंने इस खंड के कई रेलवे गुमटी पर भी रूक कर जायजा लिया।

नए रेलवे पुल से परिचालन शुरू होने पर दूर हो जाएगी बाढ़ की समस्या :

समस्तीपुर-दरभंगा खंड का किशनपुर से थलवारा का इलाका बाढ़ को लेकर अतिसंवेदनशील है। इन दोनों स्टेशन के बीच पांच बड़े-बड़े पुल हैं। जो आजादी से पूर्व के बने हुए है। पुल की उंचाई नदी के तल से कम होने के कारण बाढ़ के दौरान रेलवे पुल पर पानी चढ़ जाता था। इससे इस खंड पर ट्रेन सेवा बंद करनी होती थी। नये पुल पुराने पुल से करीब 10-12 फीट ऊंचा बनाया गया है। इससे अब बाढ़ के दौरान रेलवे पुल पर पानी चढ़ने की समस्या दूर हो जाएगी। फलस्वरूप बाढ़ के दौरान रेलसेवा बाधित नहीं होगी।

पुराना रेलवे लाइन हटाने के बाद ट्रैक की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी :

नये ट्रैक व रेलवे पुल से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद किशनपुर के किलोमीटर 15 से लेकर थलवारा के किलोमीटर 26 तक पुराने रेलवे ट्रैक को हटा दिया जाएगा। पुराना रेलवे लाइन हटाने के बाद ट्रैक की ऊंचाई बढाई जाएगी। ताकि वह नये ट्रैक के समानांतर हो जाए। चुकी यह इलाका बाढ़ को लेकर संवेदनशील है। आजादी से पूर्व बने पुल नंबर 14, 15, 15 ए , 16 व 17 के स्थान पर अभी नया पुल बना है।

जिस पर नये रेलवे लाइन को कनेक्ट किया गया है। अब पुराने पुलों के स्थान पर नया पुल भी बनाया जाएगा। ताकि दोहरीकरण के दौरान उसे अप लाइन बनाया जा सके। पांच नये पुलों के निर्माण पर करीब सवा सौ करोड़ रुपए खर्च होगा। नया पुल अगले तीन से चार सालों में बना लिया जाएगा।

एनआई वर्क के कारण रद्द ट्रेनें आज से चलेंगी :

​​​​​​​समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के किशनपुर, रामभद्रपुर, हायाघाट व थलवारा स्टेशन पर एनआई वर्क के कारण रद्द की गई एक्सप्रेस व सवारी गाड़ी गुरुवार से अपने नीयत समय व रूट पर चलेगी। डीआरएम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एनआई कार्य पूरा कर लिया गया है। सभी ट्रेनें अब समान्य रूप से चलेंगी।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

6 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

7 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

8 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

8 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

9 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

9 घंटे ago