National

केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के पूर्व कुलपति के पांच वर्षो के कार्यकाल की होगी जांच

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर/पूसा :- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में हुई 18वीं प्रबंध बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कुलपति डा. कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने पूर्व कुलपति डा. आरसी श्रीवास्तव के कार्यकाल में हुई वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितता की जांच पर भी चर्चा की। बताया गया कि पूर्व कुलपति डॉ. आरसी श्रीवास्तव के बीते 5 वर्षो के कार्यकाल की जांच होगी।

इसके तहत वित्तीय व प्रशासनिक मामलों में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार की गहन जांच की जाएगी। इसके लिए राष्ट्रपति (कुलाध्यक्ष) ने जांच समिति का गठन किया है। इसका खुलासा डीएआरई (भारत सरकार के कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा) के अपर सचिव संजय गर्ग ने विवि के प्रबंध बोर्ड की बैठक में किया।

मिली जानकारी के अनुसार बीत पांच अगस्त को हुई बैठक में सदस्यों ने पूर्व कुलपति पर वित्तीय व प्रशासनिक मामलों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तथ्य खोज कमेटी के गठन करने की मांग की थी। जिसके जवाब में अपर सचिव ने कुलाध्यक्ष (राष्ट्रपति) द्वारा पूर्व में ही जांच समिति का गठन करने की जानकारी देने के साथ तथ्य खोज कमेटी की जरूरत को खारिज कर दिया। हालांकि तकनीकी कारण से बैठक में दी गयी इस जानकारी को गुप्त रखा गया था।

वहीं अब विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए पांच वर्ष के कार्यकाल के अध्ययन अवकाश को घटाकर तीन वर्ष कर दिया गया है। विश्वविद्यालय में हुई पदोन्नति में बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायत मिली है। अब विश्वविद्यालय में नई मूल्यांकन समिति बनाकर पदोन्नति की जाएगी। वहीं विश्वविद्यालय में 21 मई को सड़क दुर्घटना में मृत छात्र अखिल साहू के स्वजनों को विश्वविद्यालय की तरफ से आर्थिक सहायता राशि देने पर भी प्रबंध बोर्ड में सहमति बनी। इस संबंध में महाविद्यालय अपना कार्य कर रहा है।

यूडीसी के सहायक लिपिक में पदोन्नति के लिए अब स्नातक की योग्यता होना जरूरी नहीं है। एचओडी का पद तीन वर्ष का चक्रीय आधार पर अब विश्वविद्यालय में होगा। 13 शिक्षकों की प्रोबेशन कार्य समाप्ति के बाद नियुक्ति कंफर्म किया गया है। विश्वविद्यालय में पूर्ववर्ती छात्रों का संगठन बनाने पर भी निर्णय लिया गया। वरीय अकाउंटेंट क्लर्क को जूनियर बनाने के एजेंडा को रद कर दिया गया है।

उद्यान विश्वविद्यालय पूसा, ढोली, बिरौली के अलावा केला अनुसंधान केंद्र गोरौल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय पिपराकोठी मोतिहारी एवं वानिकी महाविद्यालय सभी महाविद्यालय एवं संस्थानों के एक ही डीन होंगे। उन्हीं के अंदर यह सभी महाविद्यालय एवं संस्थान कार्य करेंगे। कुलपति का सचिव प्रतिनियुक्ति के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा अन्य मामलों पर चर्चा हुई। बैठक में प्रबंध बोर्ड के सदस्य सहित विश्वविद्यालय के निदेशक, अधिष्ठाता, कुलसचिव सहित अन्य मौजूद रहे।

Avinash Roy

Recent Posts

मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन AISA ने जुलूस-प्रदर्शन कर सौंपा स्मार-पत्र

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…

12 मिनट ago

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

10 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

12 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

13 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

13 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

13 घंटे ago