समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

यूपी में चोरी करने गया था बिहार का शख्स, घर में शराब की बोतल देखकर इतनी पी ली, सुबह तक बेसुध पड़ा रहा

उत्तर प्रदेश के एक कारोबारी का बिहार के शराबबंदी कानून ने भला करा दिया। उसके घर से सारा माल चोरी होने वाला था, लेकिन शराब की एक बोतल ने उसकी संपत्ति को बचा दिया। शराब की बोतल को देख उसके घर में घुसा चोर अपना काम ही भूल गया।

दिलचस्प है ये वाकया

ये वाकया उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बेला गांव का है। इस गांव में कारोबारी चंदन गुप्ता का घर है। मंगलवार की रात चंदन गुप्ता के घर में चोर घुस गया। घर में रखा माल समेट ही रहा था कि उसकी नजर शराब की बोतल पर पड़ गयी। शराब की बोतल देखते ही चोर अपना काम भूल गया। उसने वहीं शराब पीनी शुरू कर दी। चोर ने इतनी ज्यादा शराब पी ली कि वह वहीं बेसुध होकर सो गया।

IMG 20210828 WA0063

सुबह होने के बाद घर के लोग जागे तो अपने घर में एक अनजान व्यक्ति को बेसुध पड़ा पाया. घर के लोग हैरान रह गये. उन्होंने तत्काल बांसडीह थाना पुलिस को इसकी खबर दी. पुलिस वहां पहुंची लेकिन नशे में बेसुध होकर पड़े व्यक्ति को होश में लाने के लिए काफी कोशिश करनी पड़ी. उसके सामने खाली पड़ी बोतल बता रही थी कि वह पूरा बोतल ही पी गया था. पुलिस ने काफी मशक्कत कर उसे होश में लाया।

IMG 20220211 221512 618IMG 20220215 WA0068

पुलिस से कहा-माफ कर दो, बिहार से हूं

चोरी करने आया युवक जब होश में आया तो पूरा वाकया सामने आया. उसने पुलिस से कहा कि उसे माफ कर दे. युवक ने बताया कि वह बिहार से आय़ा है. काफी दिनों से शराब पीने को नहीं मिली थी. घर में शराब की बोतल देखी तो खुद को रोक नहीं पाया औऱ वहीं बैठकर पीने लगा. वह इतना बेसब्र था कि उसे ये भी समझ में नहीं आय़ा कि वह बोतल को कहीं और ले जाकर पी ले. वह पूरी बोतल गटक गया और फिर बेसुध होकर वहीं लुढ़क गया।

IMG 20210821 WA0008

पकड़े गये चोर की पहचान बिहार के भोजपुर जिले के कितापुर जगदीशपुर निवासी दीपक साह के रूप में हुई है. जिस घर में वह चोरी करने घुसा था उसके मालिक चंदन गुप्ता ने बताया कि घर का सामान तो बिखरा था लेकिन कोई सामान चोरी नहीं हुआ है. चोर ने सिर्फ शराब की एक बोतल को खाली किया है. बांसडीहरोड थाने के इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किये गये युवक पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है, उसे जेल भेजा जा रहा है।

IMG 20211024 WA0080IMG 20220331 WA0074IMG 20211031 WA0072 01IMG 20211012 WA0017