समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NEWSSamastipur

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर नशेड़ी शख्स के चलते थम गया रेल रूट, रोकनी पड़ी बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन

advertisement krishna hospital 2

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

दरभंगा में नशे की हालत में एक शख्स लहेरियासराय स्टेशन के पास गुमटी नंबर 21 पर रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ था। उस वक्त एक तरफ से दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पास कर रही थी। दूसरी ओर से एक पैसेंजर ट्रेन आ रही थी। दोनों ट्रेनों के ड्राइवर की नजर ट्रैक पर लेटे हुए नशेड़ी पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। जानिए फिर क्या हुआ।

बिहार में पिछले कई साल से शराबबंदी लागू है। सरकार भी लगातार इस कानून को सख्त बना रही है। बावजूद इसके शराबी बेखौफ हैं और ऐसे-ऐसे कारनामे करके पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं जिन्हें सुन कर आपका भी सिर चकरा जाए। ताजा मामला लहेरियासराय स्टेशन का है जहां एक नशेड़ी ने दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर कुछ देर के लिए ट्रेन परिचालन ही रोक दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

ऐसे टल गया बड़ा हादसा

हुआ ये कि नशे में एक शख्स लहेरियासराय स्टेशन के पास गुमटी नंबर 21 पर रेलवे ट्रैक के ऊपर ही लेटा हुआ था। उस वक्त एक तरफ से दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पास कर रही थी। दूसरी ओर से एक पैसेंजर ट्रेन आ रही थी। दोनों ट्रेनों के ड्राइवर की नजर ट्रैक पर लेटे हुए नशेड़ी पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में दोनों ट्रेनों को रोका गया।

IMG 20220211 221512 618

IMG 20220215 WA0068

नशेड़ी शख्स को ऐसे हटाया गया रेलवे ट्रैक से

ड्राइवरों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते से टल गया। इसके बाद ट्रैक पर कुछ देर तक ड्रामा चला। आखिरकार किसी ने जीआरपी को फोन किया। वहां से एक एसआई सनम राज वहां पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद नशे में बैठे शख्स को ट्रैक से हटाया गया और तब जाकर बिहार संपर्क क्रांति और पैसेंजर ट्रेन को खोला गया।

जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई

जीआरपी के एएसआई सनम राजू ने बताया कि नशेड़ी युवक आसपास का ही रहने वाला है। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि उसे जीआरपी थाने ले जाया जा रहा है। वहां इसकी ब्रेथ एनालाइजर से जांच होगी। उसके बाद इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

IMG 20210821 WA0008

IMG 20211012 WA0017

IMG 20211024 WA0080

IMG 20210719 233202

IMG 20220331 WA0074

Advertise your business with samastipur town