समस्तीपुर :- हावड़ा से जयनगर के बीच चलने वाली 53041 /53042 पैसेंजर ट्रेन को अब रेलवे ने एक्सप्रेस का दर्जा दे दिया है। इसके साथ ही न सिर्फ इस ट्रेन के नंबर में बदलाव किया गया है। बल्कि कई स्टेशनों पर इस ट्रेन के ठहराव एवं परिचालन समय में भी फेरबदल किया गया है। जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरेंद्र कुमार ने बताया कि हावड़ा और जयनगर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 53041/53042 हावड़ा-जयनगर -हावड़ा पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को परिवर्तित नम्बर के साथ गाड़ी सं. 13031/13032 हावड़ा-जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस के रूप में नये समय एवं ठहराव के साथ पुनर्बहाल किया गया है।
यह परिवर्तन हावड़ा से 04 अप्रैल 2022 से जबकि जयनगर से 05 अप्रैल 2022 से प्रभावी हो रहा है । जानकारी के अनुसार गाड़ी सं. 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस हावड़ा से 04 अप्रैल 2022 से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे खुलकर अगले दिन मंगलवार को 05:30 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में यात्रा करने वाले इच्छुक रेलयात्री नए नंबर के साथ चलाए जाने वाली इस ट्रेन की विस्तृत समय-सारणी के लिए https://enquiry.indianrail.gov.in या स्मार्टफोन उपयोगकर्ता एनटीईएस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ट्रेन का परिचालन हावड़ा और जयनगर के बीच बंडेल-वर्द्धमान-बोलपुर शांतिनिकेतन -रामपुर हाट-पाकुर-साहेबगंज-भागलपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर-किउल-हाथीदह अपर-राजेन्द्र पुल-बरौनी-बछवारा-दलसिंहसराय-समस्तीपुर-दरभंगा- सकरी-मधुबनी के रास्ते किया जायेगा। रेलवे द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार एक्सप्रेस का दर्जा दिए जाने के बाद इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 09 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 11 कोच होंगे।
देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में समानता और भेदभाव मिटाने के इरादे से लाए गए…
बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम…
आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…