MP के हरदा में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से छह की मौत, 40 से ज्यादा घायल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
मध्य प्रदेश के हरदा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां की एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 40 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. हादसे के बाद घायल लोगों के इलाज के लए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर अभी भी कई लोग फंसे हो सकते हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh: People injured in the massive fire that broke out in a firecracker factory in Harda, are being shifted to a hospital for treatment. Fire tenders have reached the spot, several people are feared trapped. pic.twitter.com/rwEzdIUUJX
— ANI (@ANI) February 6, 2024
वहीं, घटना को लेकर हरदा के जीसी ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 56 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. वहीं, प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने घटना की पूरी जानकारी मांगी है. मुख्यमंत्री ने मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और होम गार्ड के महानिदेशक अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचने का निर्देश दिया है.
#WATCH | Harda Collector, Rishi Garg says "An explosion took place in a firecracker factory today morning. A rescue operation is underway. Six deaths have been confirmed and 59 others are injured. The injured are getting treatment in the District Hospital and seriously injured… https://t.co/sVVaIsbOGJ pic.twitter.com/AEX4VJ6rEv
— ANI (@ANI) February 6, 2024
बेहतर इलाज का दिया निर्देश
वहीं घायलों के जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया गया है. अधिकारी ने बताया कि इंदौर, भोपाल के अस्पतालों और राज्य की राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को आपात स्थिति के लिए जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. वहीं घटना को लेकर सीएम मोहन यादव ने एक बैठक भी बुलाई है.