‘ISRO से अपील, मोदी को चंद्रलोक के बजाय सूर्यलोक पहुंचाओ’, INDIA के मंच से लालू का PM पर तंज
लालू यादव लंबे अर्से बाद किसी सार्वजनिक मंच से संबोधन करते नजर आए. और आए भी तो अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए. जब इंडिया के मंच से लालू ने विरोधी पर हमला बोला तो हमला नुकीला जरूर था, लेकिन जिस तंज में लपेट कर बोला गया कि वहां मौजूद गठबंधन के सभी दिग्गज तंज माहौल में भी खिलखिलाने से खुद को रोक नहीं पाए.
खैर लालू ने आगाज किया और मंच पर बैठे इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं का अभिवादन किया. हालांकि संबोधन की पहली ही लाइन में उन्होंने तंज कसा और कहा कि मोदी की पार्टी को छोड़कर देश की सभी पार्टियों के नेताओं का अभिवादन.
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. हाल ही में भारत ने चंद्रयान के जरिए चांद पर सफल लैंडिंग की थी. इसको लेकर लालू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा. लालू यादव ने कहा कि ISRO वैज्ञानिक प्रधानमंत्री मोदी को सूरज तक ले जाएं.





