जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर लाठीचार्ज, विनेश फोगाट के भाई का सिर फटा
दिल्ली में जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने पहलवानों पर लाठीचार्ज कर दिया है, जिसमें विनेश फोगाट के भाई सिर पर चोट लगने से घायल हो गए हैं। इस बाबत पहलवान साक्षी मलिक ने बताया कि पहले एक पुलिसकर्मी ने उनके साथ बदतमीजी की, जिसके बाद पहलवानों ने हंगामा किया। आरोप यह भी है कि पुलिसकर्मी नशे की हालत में था।
वहीं विनेश फोगाट का भी आरोप है कि धर्मेंद्र नाम के एक पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में पहले उनके साथ गाली-गलौज की फिर विरोध करने पर उनके भाई पर हमला करके उसका सिर फोड़ दिया। इस घटना के बाद पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान विनेश फोगाट औऱ साक्षी मलिक रोती नजर आईं।
भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात
देर रात तक भारी संख्या में पुलिसकर्मी जंतर मंतर पर तैनात रहे। 35 सेकंड का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिसकर्मी जमीन पर बैठा है और हाथ जोड़े हुए है जबकि पीछे से पहलवान बोलते हुए सुनाई दे रहा की पुलिसकर्मी ने शराब पी हुई है।