कौवा काटे, झूठ बोले…पति ने जिंदा पत्नी को बताया डेड, वजह हैरान करने वाली
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
रांची. आपने अंधविश्वास के कई किस्से सुने होंगे. ऐसा ही एक मामला होली के दिन बुधवार को रांची में सामने आया है. रांची से 40 किमी दूर डकरा के भूतन नगर बस्ती में जब लोग होली के उल्लास में डूबे थे. उसी समय दामान तर्केश्वर ने अपनी सास को फोन पर उनकी बेटी के देहांत की मनहूस खबर दी.
जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. मायके वाले विलाप करने लगे. यह खबर पूरे गांव में फैल गई और सन्नाटा पसर गया. लड़की के माता-पिता व भाई रोते-रोते भूतन नगर में ही स्थित बेटी के ससुराल पहुंचे. वहां का नजारा देख सभी चौंक गए.
दरअसल, लड़की के मायके वाले दामाद के घर पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी साबिया गुजिया तल रही है और दामाद को परोस कर खिला रही है. हालांकि, बेटी को सही सलामत देख मायके वालों को तसल्ली मिली. लेकिन दामाद से बेटी की मौत की गलत खबर देने के संबंध में सवाल करने लगे. तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
बताया गया कि सुबह-सुबह तारकेश्वर आंगन में बैठकर पेपर पढ़ रहा था. वहीं उसकी पत्नी साबिया साफ सफाई का काम कर रही थी. तभी एक काला कौवा आकर साबिया के सर पर चोंच मार दिया. तारकेश्वर ने जब यह देखा तो उसे कुछ अजीब लगा. यह बात उसने आस-पड़ोस के लोगों को बताई तो पड़ोसी ने कहा कि कौए का चोंच मारना अपशकुन माना जाता है. इसका मतलब यह है कि उस व्यक्ति की आयु अब कुछ ही दिन की शेष है.
तब लोगों ने तारकेश्वर को यह सलाह दी कि कौए के चोच मारने की स्थिति में ऐसी व्यक्ति की मौत की झूठी खबर दी जाए और परिजन विलाप करते हुए आंसू बहा दें तो अपशकुन टल जाता है. इसलिए उसने सास-ससुर को उनकी बेटी की मौत की झूठी खबर दे दी.