यूजी थर्ड सेमेस्टर का प्रैक्टिकल परीक्षा 26 जून से, समस्तीपुर के बीआरबी कॉलेज व वीमेंस कॉलेज पर होगा आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक तृतीय सेमेस्टर (सत्र 2023-27) के प्रायोगिक परीक्षा की तिथियों में आंशिक बदलाव किये गये हैं। परीक्षा विभाग से बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार मेजर विषयों की प्रायोगिक परीक्षा 26 से 30 जून तक, माइनर विषयों की प्रायोगिक परीक्षा एक से तीन जुलाई तक और मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स (एमडीसी) विषयों की प्रायोगिक परीक्षा चार से पांच जुलाई तक होगी।
प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन गृह केंद्रों पर होगा। जिन कॉलेज में प्रायोगिक विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या 20 से कम है, वैसे विषयों की प्रायोगिक परीक्षा के लिए जिलावार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दरभंगा में एमएलएसएम कॉलेज तथा मधुबनी में आरके कॉलेज में ऐसे सभी विषयों की परीक्षा होगी।

समस्तीपुर में विज्ञान, भूगोल एवं मानवशास्त्र की परीक्षा बीआरबी कॉलेज में तथा अन्य विषयों की परीक्षा वीमेंस कॉलेज में, जबकि बेगूसराय में विज्ञान, भूगोल एवं मानवशास्त्र की जीडी कॉलेज में और अन्य विषयों की परीक्षा एसकेएम कॉलेज केंद्र पर होगी।






